बॉस से छुट्टी मांगने के अचूक बहाने | Best Reasons to Take Leave From Office

दोस्तों, आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो काफी ज्यादा इंटरस्टिंग रहने वाला है। खास तौर पर उन लोगों के लिए जो किसी न किसी ऑफिस में किसी भी पद पर काम कर रहे हैं। वैसे तो आप जानते ही हैं कि best reasons to take leave from office बाॅस से छुट्टि मांगना किसी राॅकेट साइंस से कम तो बिलकुल भी नहीं है। अगर आपको बाॅस से छुट्टी मांगनी हो और वो भी किसी अर्जेंट काम के लिए तो आप उस काम के करने से कुछ दिन पहले से ही सोचना शुरू कर देते हैं।

ऐसे बहानों की लिस्ट तैयार कर देते हैं जो आप अपने best reasons to take leave from office बाॅस को छुट्टी लेने के लिए बता सकें। आपकी रातों की नींद बस यही सोच कर उड़ जाती होगी कि बाॅस छुट्टी देंगे या नहीं। वो काम आप कर भी पाएंगे या नहीं जिसके लिए आप छुट्टी मांगने की सोच रहे हैं और सारी प्लैनिंग करके बैठे हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप बाॅस को फोन करें। या फिर आप अगर ऑफिस में हैं और आपको अगले दिन की छुट्टी चाहिए।

तो बाॅस के पास जाने से पहले आपको इस बात का भी ख्याल रखना पड़ता है कि उनका मूड कैसा है। अगर best reasons to take leave from office बाॅस अच्छे मूड में होते हैं तो आपको वो छुट्टी दे देते हैं। लेकिन अगर गलती से भी आपने उनके खराब मूड में होते हुए छुट्टी मांग ली तो आपकी शामत आना समझो तय है। कई बार होता है कि बाॅस किसी न किसी काम की वजह से पहले ही टेंशन में होते हैं और ऐसे में आप उनसे छुट्टी मांगने जाएं तो उनका सारा गुस्सा आप पर ही निकल जाता है।

ऐसे लोग जो इम्प्लाॅई होने के साथ साथ किसी के प्रमी भी हैं, अगर उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया हो और वो ऑफिस की छुट्टी न मिल पाने के कारण उससे मिलने न जा पाएं तो फिर उनके बचने के कोई चांसेस नहीं हैं। आज हम आपको ऐसे ऐसे फंडू आईडिया बताने वाले हैं, जिन्हें अपना कर आप कभी भी अपने बाॅस से छुट्टी ले सकते हैं। हो सकता है आप में से कई लोग इन बातों को पहले से जानते हों, लेकिन कुछ लोग इन बहानों से बिलकुल अनजान होंगे।:-

बॉस से छुट्टी मांगने के अचूक बहाने | best reasons to take leave from office

1. बीमारी का बहाना

ये बहाना बनाकर बाॅस से छुट्टी ले जाना तो जैसे बच्चों का खेल हो गया है। मान लीजिए आप किसी कम्पनी में काम कर रहे हैं और आपको अचानक अगले ही दिन किसी काम की वजह से छुट्टी लेनी पड़ गई तो आप ये बहाना बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन कौन सी बीमारियों पर आपको छुट्टी आसानी से मिल सकती है। इनमें सबसे पहले आती है सर दर्द की समस्या। आप अपने बाॅस से कहिए कि आपको सर दर्द हो रहा है और आप ऑफिस नहीं आ सकते। ये बीमरी परफेक्ट बहाना best reasons to take leave from office है छुट्टी मांगने का।

ज्यादातर केस में देखा गया है कि इस बहाने से छुट्टी मिल ही जाती है। लेकिन अगर आपके बाॅस आपको यह कह दें कि सर दर्द की दवाई लेकर आ जाओ best reasons to take leave from office ऑफिस तो आपका क्या हाल होगा। आपको कोई दूसरा बहाना सोचना पड़ेगा। तब आप दस्त का बहाना लगा सकते हैं। आप कह सकते हैं कि बाॅस मुझे तो सर दर्द के साथ साथ लूज मोशन भी हो रहे हैं। हमें यकीन है इस पैंतरे से तो बाॅस जरूर मान जाएंगे छुट्टि देने के लिए।

इसके अलावा आप एक और बीमारी का बहाना लगा सकते हैं जो कि 90 परसेंट कारगर है। आप कह सकते हैं कि आपको फूड प्वायजनिंग हो गया है। इससे आपके बाॅस आपको छुट्टि भी देंगे और आपको गेट वेल सून भी कहेंगे। हमें कमेंट करके बताइए आपको ये बहाना कैसा लगा। क्या आप भी इसे ट्राई करना चाहेंगे अपने बाॅस के साथ।

Read also भारत के टॉप एम्यूजमेंट पार्क | Best Amusement Park in India

2. बच्चे की बीमारी

ये वो बहाना है दोस्तों, जिसका इस्तेमाल शादीशुदा इम्प्लाॅइज़्ास कर सकते हैं। ऐसा देखा गया है कि ऑफिस में काम करने वाले शादीशुदा लोग अकसर अपने best reasons to take leave from office बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर बाॅस से छुट्टि लेने में कामयाब हो जाते हैं। तब ऐसे लोग जो कुंवारे हैं, आपकी छुट्टिी अपू्रव हो जाने पर आपको घूर कर देखते हैं। सोचते होंगे कि काश उनकी भी शादी हुई होती तो वो भी ये बहाना बनाकर आराम से छुट्टि ले लेते बाॅस से।

3. डाॅक्टर से अपाॅइंटमेंट best reasons to take leave from office

आपने कई बार ये देखा होगा कि लोग इस बहाने का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं बाॅस से छुट्टि मांगने के लिए। जब भी किसी इम्प्लाॅई को बाॅस से छुट्टि मांगनी होती है तो ये फाॅर्मूला यूज़् करता है। इस बहाने पर छुट्टि इसलिए भी आसानी से मिल जाती है दोस्तों, क्योंकि आप के बाॅस भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि best reasons to take leave from office डाॅक्टर से अपाॅइंटमेंट लेना कोई आसान काम नहीं है। वो ये भी जानते हैं कि अगर आपने डाॅक्टर से अपाॅइंटमेंट ली है तो इसके पीछे जरूर आपको कोई न कोई गंभीर प्राॅबलम होगी। नाॅर्मल रूटीन में भला कोई डाॅक्टर के पास क्यों जाएगा? इस बहाने से 99 परसेंट केस में आपको छुट्टि मिल जाएगी। लेकिन 1 परसेंट केस में जिसका खड़ूस बाॅस होंगे वो आपसे अपाॅइंटमेंट की पर्ची जरूर मांगेगा। ऐसे में पहले ही इस बात की पुष्टि अपने डाॅक्टर से करके रखें कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपाॅइंटमेंट की फर्जी पर्ची बनाकर दे देंगे या नहीं।

4. एक्सिडेंट का बहाना

दोस्तों, हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि आप में से कितने लोगों ने अपने बाॅस से छुट्टि मांगने के लिए एक्सिडेंट का बहाना best reasons to take leave from office बनाया है। हम जानते हैं आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने कभी न कभी, किसी न किसी काम के लिए छुट्टिी मांगने का हथियार इस बहाने को जरूर बनाया होगा।

क्योंकि ये बहुत ही फुलटाॅस आइडिया है। कई बार क्या होता है न, कि कुछ लोगों को बाॅस से छुट्टिी मांगने के लिए फोन पर बोलने में हिचकिचाहट होती है। ऐसे लोग बाॅस को एक मेसेज ड्राॅप करके भी अपनी बात बता सकते हैं। कुछ लोग ये बहाना लगाते हैं कि बाथरूम में उनका पैर स्लिप कर गया और वो ऑफिस नहीं आ पाएंगे।

तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का बहाना यह होता है कि रास्ते में उनका एक्सिडेंट हो गया है। उन्हें काफी चोट लग गई है और वो ऑफिस नहीं आ सकते। जो लोग गाड़ी से अपने ऑफिस जाते हैं वो यह बहाना भी लगा सकते हैं कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है और वो ऑफिस नहीं आ सकते।

5. रिश्तेदार का निधन

इसके अलावा आप एक और बहाना अपने बाॅस से छुट्टी मांगने के लिए लगा सकते हैं। हम दावा तो नहीं कर सकते, लेकिन हां इतना जरूर है कि ये बहाना best reasons to take leave from office ज्यादातर केस में कारगर साबित हुआ है। मान लीजिए आपने अभी हाल ही में छुट्टि ली है और आप फिर से छुट्टि लेना चाहते हैं। आपको समझ नहीं आ रहा कि आप क्या बहाना लगाएं। ऐसे में आप इस बहाने को आज़्मा सकते हैं।

आपने अगर आपके बाॅस को कहा कि आपके रिश्तेदार का निधन हो गया है तो हो सकता है वो आपके उस रिश्तेदार को जानते हों, कभी न कभी उनसे मिले हों। इसलिए आप दूर के रिश्तेदारों का सहारा लीजिए जिसको आपके बाॅस बिलकुल नहीं जानते। आप किसी का भी नाम लेकर कह सकते हैं कि आपके दूर के दादा जी, दूर के मामा जी, दूर के भाई या बहन का निधन हो गया है। बाॅस आपको छुट्टि जरूर देंगे। क्योंकि ये पल बहुत भावुक होता है। बाॅस ये समझते हैं कि आप ऐसी स्थित में काम में मन नहीं लगा पाएंगे और आपका मन बहुत दुःखी होगा इसलिए वो आपको छुट्टि जरूर देंगे।
Read also फ़िल्मी दुनिया के अमीरजादे | Filmi Duniya

6. देखने वाले आए हैं

जिन लोगों की शादी नहीं हुई है और वो किसी न किसी कम्पनी में काम करते हैं। ऐसे युवक और युवतियों के लिए हमारे पास एक साॅलिड बहाना है जिसे अगर आपने अपने बाॅस को सुना दिया तो आपको छुट्टी मिलना तय है। बस समझ लीजिए कि आपकी छुट्टि मिलने से कोई नहीं रोक सकता।

आप बाॅस को ये बताइए कि आपको लड़के या लड़की वाले देखने best reasons to take leave from office आने वाले हैं इसलिए आप ऑफिस नहीं आ सकते। इसके अतिरिक्त अगर आप की शादी आॅलरेडी हो चुकी है तो आप उनसे ये बहाना लगा सकते हैं कि आपके भाई या फिर बहन को लड़की देखने आने वाले हैं और आपको उनके लिए बहुत तैयारियां करनी है, आप ऑफिस नहीं आ सकते। ये बहाना बनाते ही आपके बाॅस पिघल जाएंगे और आपको छुट्टी दे देंगे। क्या आप भी ये बहाना ट्राई करेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

7. सरकारी काम का बहाना

दोस्तों, ये तो हम सब जानते ही हैं कि अगर आप कोई सरकारी काम करवाने जाएं तो उसमें आपका पूरा दिन सरकारी कर्मचारी लगवा देते हैं। यही नहीं, कई बार तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते आपके पैरों की चप्पलें तक घिस जाती हैं। एक कहावत है कि सरकारी काम तो सरक सरक कर ही होता है। सबको पता है कि इसमें टाइम तो लगता ही है। ऐसे में अगर आप अपने बाॅस से ये बहाना बनाएंगे तो वो आपकी बात झट से मान जाएंगे और आपको छुट्टी दे देंगे।

8. जाम का बहाना

इसके अलावा आप अपने बाॅस से एक और बहाना best reasons to take leave from office बना सकते हैं। आप उन्हें ये भी कह सकते हैं कि आप जिस घर में रहते हैं वहां पर सामने गढ्ढा खुदा हुआ है। आपका ऑफिस दूर है और आप अपनी बाइक या गाड़ी लिए बिना ऑफिस नहीं जा सकते हैं। गाड़ी या बाइक तब निकलेगी जब गढ्ढा भर जाएगा। या फिर आप कह सकते हैं कि आप जिस पुल से आते हैं या जिस रास्ते से होकर ऑफिस जाते हैं वहां पर कोई धरना-प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने पुल या उस रास्ते पर लंबा जाम लगा रखा है। पूरा रास्ता ब्लाॅक कर रखा है इसलिए आप ऑफिस नहीं आ पाएंगे। इस कंडीशन में भी आपको छुट्टी मिल ही जाएगी।
घर का जरूरी काम याद आना: दोस्तों, आप एक और बहाना बना सकते हैं जिससे आपका बाॅस आपको छुट्टी आसानी से दे देगा। आप उन्हें कह सकते हैं कि आप ऑफिस के लिए निकल ही रहे थे कि अचानक घर का एक जरूरी काम याद आ गया है। अगर वो काम आज नहीं किया तो बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाएगी। इसपर आपके बाॅस आपसे कनविंस हो जाएंगे और आपको छुट्टी दे देंगे।

9. कार खराब होना

अगर आप अपने ऑफिस में काम करके पक चुके हैं और आपको एक दिन का किट कैट ब्रेक चाहिए तो आप अपने बाॅस से ये बहाना भी बना सकते हैं कि आपकी कार रास्ते में खराब हो गई है best reasons to take leave from office । कार को खराब करने के कई सारे फाॅर्मूले हैं जिनमें से कुछ हैं कार का अचानक बीच रास्ते में पंचर हो जाना, बैटरी डाउन पड़ जाना, पैट्रोल का खत्म हो जाना, इंजन गर्म हो जाना। इन बातों से आप अपने बाॅस को आसानी से यकीन दिला देंगे कि आपकी गाड़ी वाकई खराब हो गई है।

तो फ्रेंड्स, हम अपने लेख के माध्यम से आपको नई नई जानकारियां देते रहेंगे। ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं। टिल देन सायो नारा……।
Read also black fungus disease.

Leave a comment