डार्क सर्कल के उपाय | Dark Magical Circle Remedy

हैल्लो फ्रेंड्स, कैसे हैं आप सब। अच्छे ही होंगे, आप हमसे जो जुड़े हैं। क्यों सही कहा ना? हम आपके लिए नए-नए टिप्स लेकर आते हैं। उन्हें आप पढ़ते हैं और अपनी लाइफ में अप्लाई Dark Magical Circle करते हैं तो खुश तो रहेंगे ही। वैसे आज हम जो टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं वो बहुत ही खास होने वाली हैं। बस इसे अप्लाई करना और आगे से आगे शेरय करते जाना। आपका थैंक्यू हम तक अपने आप पहुंच जाएगा।

दोस्तों, चाहे सर्दी हो या गर्मी या फिर कोई भी मौसम हो, डार्क सर्कल एक ऐसी प्राॅबलम है जो हर उम्र के लोगों में काॅमन है। खासकर आज कल के युवाओं में। क्या करें जनाब, ये पैसा चीज़ ही ऐसी है। आज हम सब केवल पैसा कमाने की होड़ में लग गए हैं और अपने शरीर को फिट एंड फाइन Dark Magical Circle रखने के लिए कोई मेहनत नहीं करते। आपके चेहरे का ग्लो आपको समाज में एक नई पहचान दिलाता है, लेकिन चेहरे पर आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल आपके चेहरे को बीमार बना देते हैं। आपके चेहरे को ग्लो करने के लिए और आपके आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल हटाने के लिए हम अपनी हेल्थ की तिजोरी में से कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं सिर्फ और सिर्फ आपके लिए। हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और डार्क सर्कल से छुटकारा पाएं।

डार्क सर्कल के उपाय | Dark Magical Circle Remedy

डार्क सर्कल के उपाय #1 खीरा

दोस्तों, प्रकृति को अगर मां का दर्जा दिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्रकृति की गोद से हमें बहुत कुछ मिलता है जो हमारी किसी न किसी प्रकार की समस्या Dark Magical Circle को चुटकियों में दूर कर देता है। इन्हीं में से एक है खीरा। प्रकृति ने हमें खीरे के रूप में गुणों की खान दी है।

खीरा हमारी आंखों के लिए बहुत लाभदायक है। एक बात का खास ख्याल रहें दोस्तों कि जब आप खीरे को अपनी आंखों के नीचे लगाएं तो उससे पहले उसे फ्रिज में डालकर Dark Magical Circle पूरा ठंडा कर लें। इसके बाद फ्रिज में से खीरे को निकालें और उसके गोल-गोल स्लाइस काट लें।

इन स्लाइसेस को अपनी आंखों के नीचे करीब 10 मिनट Dark Magical Circle तक रखें। ऐसा करने से आपकी आंखों को ठंडक पहुंचेगी और आप तरोताज़ा फील करेंगे। साथ ही इस प्रक्रिया को एक से दो हफ्तों तक करने से आप देखेंगे कि आपकी आखों के नीचे के डार्क सकल्र्स कम हो जाएंगे।

Read also  हल्दी से यारी हितकारी | Haldi Ke Fayde

डार्क सर्कल के उपाय #2 गुलाब जल

दोस्तों, गुलाब जल का प्रयोग हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे भी ज्यादा हमारी आखों को गुलाब जल फायदा पहुंचाता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इसे Dark Magical Circle गुलाब के फूल की पंखुड़ियों से बनाया जाता है। अगर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना हो तो गुलाब जल से अच्छा कुछ नहीं है।

चाहे स्किन को क्लीन करना हो या फिर अपने डार्क सर्कल पर वार करना हो, गुलाब जल एक रामबाण इलाज है। डार्क सकल्र्स हटाने के लिए आपको बस इतना करना है कि थोड़ी सी रुई लें और उसे गुलाब जल में डुबो लें। इसके बाद जहां काले घेरे बने हैं उस जगह इसे अच्छे से लगा लें और कम से कम 15 मिनट तक लगे रहने दें। आप देखेंगे कि दो से तीन हफ्तों में ही आपके डार्क सर्कल फुर्र हो जाएंगे।

डार्क सर्कल के उपाय #3 टी-बैग

फ्रैंड्स अगर आप चाहते हैं कि डार्क सर्कल आपका पीछा छोड़ दें तो आप टी-बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपको अच्छे रिजल्ट्स Dark Magical Circle मिलते हैं। चलिए बताते हैं कि आप इसे कैसे प्रयोग कर सकते हैं। जब आप टी बैग का इस्तेमाल कर लें तो उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब ये टी बैग अच्छी तरह से ठंडे हो जाएं तब आप इसे अपनी आंखों पर रखें। इसका प्रयोग आप कभी भी कर सकते हैं।

बादाम का तेल

फ्रैंड्स बादाम का तेल सबसे अच्छा स्त्रोत है विटामिन ई का। यह विटामिन हमारी स्किन को मुलायम बनाए रखता है। डार्क सर्कल को हटाना बादाम के तेल के बाएं हाथ का खेल है। बस आपको करना ये होगा कि आप जब आप सोने जाएं तो उससे पहले बादाम के तेल को अपनी हथेली पर लें।

फिर आप उसे अपनी आंखों के नीचे बने काले घेरे Dark Magical Circle पर हल्के हाथों से लगाएं। जब सुबह आप उठें तो आंखों को पानी से अच्छी तरह से धो लें। आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपके डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।
Read also ये धुंआ धुंआ सा क्यों आज हुआ | Smoke Effect

आलू का रस

इसके अलावा डार्क सर्कल को हटाने के लिए आप एक और उपाय कर सकते हैं। इसके लिए अपको सबसे पहले कच्चा आलू लेना होगा। फिर उसका रस निकाल लें। इसके बाद आलू के रस में डूबी रुई को आखों के उस भाग में लगाएं जहां पर डार्क सर्कल हुए हैं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ दिखने लगेगा।

डार्क सर्कल के उपाय – टमाटर

दोस्तों, टमाटर एक ऐसा प्राकृतिक उपहार है जो न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा साॅप्ट और स्मूथ बनी रहे तो टमाटर का किसी न किसी रूप में प्रयोग जरूर करें।

रही बात डार्क सर्कल हटाने की तो इसके लिए आपको टमाटर का Dark Magical Circle एक चम्मच जूस लेना होगा। उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिला लीजिए। दोनों के मिक्सचर को अपनी आंखों पर थोड़ी देर तक लगा कर रखें और फिर धो लें। आपको दिन में दो बार इस मिक्सचर को अपनी आंखों के नीचे काले घेरे वाले स्थान पर लगाना है। धीरे-धीरे आप पाएंगे कि आपके डार्क सर्कल कम हो रहे हैं।

ग्लिसरीन और संतरे का मिक्सचर

दोस्तों, आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी। बेस्ट फाॅर द रेस्ट। तो अब बारी है लास्ट बट नाॅट द लीस्ट टिप की। आपने ग्लिसरीन का नाम तो सुना ही होगा। जी हां, वही ग्लिसरीन जिसकी मदद से कितने सारे टीवी शोज़ और फिल्मों में सैड सीन के दौरान आंसुओं की बाढ़ निकाल दी जाती है।

इसके साथ ही ग्लिसरीन का उपयोग आपको कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके डार्क सर्कल किसी को नजर न आएं। तो आपको संतरे को ग्लिसरीन का पार्टनर बनाना पड़ेगा। इसके लिए आप संतरे का रस निकालें और उसमें ग्लिसरीन Dark Magical Circle की कुछ बूंदों को मिला दें। अब इस मिश्रण को आंखों के नीचे काले घेरे वाली जगह पर लगाएं। आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में ये काले घेरे मिस्टर इंडिया होने लगे हैं और आपके चेहरे की रौनक फिर से लौट आई है।

हमारी आज की टिप्स को जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही यह भी कमेंट करें कि इनमें से सबसे बेहतरीन टिप आपको कौन सी लगी। ऐसी ही और जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Read also ये है हेल्थ का सीधा फंडा | Health Tips

Leave a comment