नमस्कार दोस्तों। आज हम अपनी टाइम मशीन से आपको ले चलेंगे बाॅलीवुड की दुनिया filmi duniya में। यह वो दुनिया है, जिसकी चकाचौंद को पाने के लिए दुनिया जहान के एक्टर्स ने अपनी पूरी जान लगा दी लेकिन कुछ विरलों को ही इंडस्ट्ररी में कामयाबी मिल सकी। कामयाबी क्या, ऐसा लगता है मानों उन्हें तो साक्षात लक्ष्मी मां से डील साइन करके आए हों। आज हम आपको बताएंगे ऐसे हीरोज़् के बारे में जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अमीरी के तमगे को हासिल किया है। जो आज करोड़ों में खेल रहे हैं और साथ ही करोड़ों दिलों पर राज भी कर रहे हैं। तो तैयार हो जाइए हमारे साथ बाॅलीवुड के सफर पर।
फ़िल्मी दुनिया के अमीरजादे | Filmi Duniya
शाहरूख खान

दोस्तों वर्ष 2021 में सबसे अमीर बाॅलीवुड एक्टरों की लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर आते हैं filmi duniya किंग खान शाहरुख खान। ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे,’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘वीर ज़ारा’, ‘बादशाह’ ये कुद ऐसी फिल्में हैं जिनकी शाहरूख खान की जिंदगी की किताब का गोल्डेन स्याही से लिखा गया पन्ना कहा जा सकता है। बाॅलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान ने कभी अपने करियर की शुरूआत एक टीवी सीरियल से की थी जिसका नाम था ‘सर्कस’। कहा जाता है कि शाहरूख खान को इस सीरियल में काम दिलवाने वाली थीं करोड़ों दिलों की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। आपको जानकर हैरानी होगी दोस्तों, कि आज करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक और अपनी एक गेस्ट परफाॅमेंस के लिए करोड़ों रुपए लेने वाले शाहरूख खान की पहली कमाई मात्र 50 रुपए थी।
ये बाॅलिवुड के सबसे अमीर अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। लड़किया तो इनकी एक झलक पाने को दीवानी रहती हैं। इनके बारे में एक तथ्य यह भी है कि इनकी एक बहुत बड़ी फैन है जो विदेश में रहती है। वो हर वर्ष इनके नाम से चांद पर जमीन खरीदती हैं। शाहरूख खान इस फैन से मिल भी चुके हैं। आज भी दोनों की ई-मेल के जरिए बात होती है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि शाहरूख करीब 740 मिलियन डाॅलर के मालिक हैं। आज एक डाॅलर की कीमत है लगभग 75 रुपए। इस हिसाब से अंदाजा लगाइए कि शाहरूख खान filmi duniya को क्या किसी धन कुबेर से कम आंका जा सकता है? नहीं ना। शायद यही कारण है कि इन्हें किंग खान कहा जाता है। शाहरूख खान अब तक सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का जल्वा बिखेर चुके हैं। इनकी लगभग हर फिर सुपर डुपर हिट गई है।
Read also अब आएंगे पैसे ही पैसे, हमसे जानिये कैसे | How to Success
अमिताभ बच्चन

दोस्तों, दूसरे नम्बर पर आते हैं ‘एंग्री यंग मैन’, ‘बिग बी’, के नाम से करोड़ों लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन। हालांकि इनका शुरूआत में फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। इनका filmi duniya जन्म इलाहाबाद में हुआ था और इनके पिता हरिवंश राय बच्चन जिनका फिल्मों से कोई नाता नहीं था। वो एक प्रसिद्ध कवि थे जिनकी कविता ‘मधुशाला’ आज भी सभी की जुबान पर है। शुरूआत में अमिताभ बच्चन को फिल्मी दुनिया में अपनी पकड़ बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। कहते हैं हीरे की परख जोहरी ही करता है। इस हीरे को परखने वाले उस जोहरी का नाम था ‘महमूद’। जी हां, वहीं महमूद जिनके गाने पर आप सब पेट पकड़ कर हसते हैं। ‘इक चतुर नार बड़ी होशियार’।
महमूद ही थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘बाॅम्बे टू गोवा’ में पहली बार लीड रोल दिया था। उससे पहले अतिमाभ की कई फिल्में फ्लाॅप साबित हुई थीं। उनका आत्मविश्वास डोलने लगा था। उन्हें लगने लगा था कि शायद वो फिल्मों के लिए बने ही नहीं हैं। वो बहुत हताश होकर रोने लगे और अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर वापस इलाहाबाद जाने की तैयारी करने लगे। जब महमूद को यह बात पता चली तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को वापस जाने से रोक लिया। अमिताभ बच्चन filmi duniya ने एक इंटरव्यूह में कहा कि ‘‘अगर उस समय महमूद नहीं होते तो मैं इस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाता जहां आज मैं हूं।’’ अमिताभ बच्चन आज करीब 405 मिलियन डाॅलर के मालिक हैं।
सलमान खान

दोस्तों, बाॅलिवुड के कूल एक्टरों में से एक माने जाने वाले filmi duniya सलमान खान को अखिर कौन नहीं जानता। ये वहीं हैं जो ‘एक बार कमिटमेंट कर देते हैं तो फिर अपने बाप की भी नहीं सुनते’। बाॅलीवुड इंडस्ट्री में लोग इन्हें दबंग खान के नाम से जानते हैं। ये नाम इन्हें फिल्म ‘दबंग’ के रिलीज़ होने के बाद दिया गया था। अगर किसी फिल्म में सलमान खान आ गए तो वो फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर करोड़ों में खेलती है। आज के समय में सलमान खान के पास 220 मिलियन डाॅलर की सम्पत्ति मौजूद है। सलमान खान की एक झलक पाने को लोग तरसते हैं। दोस्तों, कामयाबी मिलना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल है उसे कायम रखना। सलमान खान आज भी हर दिल पर राज करते हैं।
Read also ये है हेल्थ का सीधा फंडा | Health Tips
आमिर खान filmi duniya

दोस्तों, अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग के बल पर आमिर खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट का तमगा हासिल किया है। इनकी खासियत यह है कि ये केवल उन्हीं फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं जो दर्शकों को कोई न कोई संदेश देती हो। फिर चाहे इनकी filmi duniya फिल्म ‘लगान’ हो या फिर ‘थ्री ईडियट्स’ या ‘तारे ज़मीन पर’। ये फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर आज भी धूम मचा रही हैं। आमिर खान की खासियत यह है कि ये साल में एक ही फिल्म में काम करते हैं। इनकी फिल्में बाॅलीवुड में कमाई के सारे रिकाॅर्ड ही तोड़ देती हैं। अगर इनकी कमाई की बात की जाए तो खान साहब के पास करीब 205 मिलियन डाॅलर हैं। लगातार सुपर हिट फिल्में देने का रिकाॅर्ड आमिर खान के पास ही है।
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को अगर बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी’ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। अक्षय filmi duniya ने काॅमेडी, विलन, सीरियस जैसे अलग अलग किरदार निभाए हैं। ‘पैडमैन’, ‘टाॅयलेट’ जैसी फिल्मों से इन्होंने समाज को एक अच्छा मेसेज देने की कोशिश की है। एक्शन में तो अक्षय कुमार सबसे ज्यादा दमदार हैं। इन्होंने बचपन से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था। अक्षय के पास आज करीब 200 मिलियन डाॅलर की प्राॅपर्टी है।
सैफ अली खान filmi duniya

इनके फिल्मी करियर की शुरूआत भी अक्षय के साथ ही मानी जाती है। इन्होंने अक्षय के साथ मिलकर बहुत सारी सुपर डुपर हिट फिल्में भी दी हैं। फैमिली बैगराउड फिल्म filmi duniya से होने के कारण सैफ अली खान को बाकी स्टार की तरह इतना स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। इन्हें आसानी से फिल्म लाइन में एंट्री मिल गई थी। सैफ अली खान की प्राॅपर्टी की अगर बात कर लें तो ये करीब 140 मिलियन डाॅलर के मालिक हैं। हांलांकि अब धीरे-धीरे सैफ फिल्मी दुनिया से दूर होने लगे हैं।
Reaa also The 7 Best Real Life Places That Inspired Disney Movies