अब भटकेगी वायरस की आत्मा, होगा इसका खात्मा | best free antivirus for android smartphones

दोस्तों, इन दिनों पूरी दुनिया एक वायरस से जूझ रही है। उस वायरस का नाम है कोरोना वायरस। इसी प्रकार आपके फोन में भी वायरस एंट्री कर लेता है तो आपका फोन आपसे रूठ जाता है और अलग ही नखरे करने लगता है। वायरस और एंड्राॅयड फोन  best free antivirus for android smartphones जैसे जय और वीरू की जोड़ी। ‘ये दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे’ ऐसा लगता है यह गाना इन दोनों की जोड़ी पर फिट बैठता है।

लेकिन हमने भी ठानी है कि दोनों की जोड़ी को अलग करके आपको मोबाइल चलाने का एक अलग और स्मूथिंग एक्सपीरियंस देंगे। आपके फोन में किसी न किसी कारण से वायरस को एंट्री मिल जाती है। आज हम कुछ ऐसी टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं जिनसे आपके मोबाइल का वायरस छूमंतर हो जाएगा। बस आप हमारी इस पोस्ट को एंड तक पढ़ें best free antivirus for android smartphones ।

दोस्तों, एंड्राॅयड एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। इसी का फायदा उठाते हैं हैकर्स और बना देते हैं इसे खराब करने के लिए वायरस best free antivirus for android smartphones । अगर इन हैकर्स ने वायरस के जरिए आपका मोबाइल हैक कर लिया तो आपकी सारी पर्सनल जानकारी, यहां तक कि आपके मोबाइल फोन का सारा डाटा चोरी होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

इंटरनेट ने आज पूरी दुनिया पर अपना दबदबा कायम कर लिया है। पूरी दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो हर दिन इंटरनेट का यूज़ करते हैं। ऐसे में भला हैकर्स कैसे पीछे रहें। इन्होंने भी इसी इंटरनेट ब्राउज़िंग को अपना हथियार बनाया है। इसी के जरिए ज़्यादातर वायरस आपके फोन में प्रवेश करते हैं। अगर आपको एंड्राॅयड फोन बहुत ही स्लो हो गया है और यह पहले ठीक चल रहा था, तो इसकी एक वजह वायरस भी हो सकता है best free antivirus for android smartphones।

वायरस की एंट्री से आपका फोन हैंग करने लगेगा। साथ ही कोई भी फीचर खोलने में बहुत अधिक समय लगता है। अगर आपके फोन में वायरस है तो उसमें कई सारे अनचाहे विज्ञापन आने लगेंगे। अगर आप बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं या कोई भी एप्प डाउनलोड करते हैं जस्ट फाॅर फन best free antivirus for android smartphones । तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपका यह थोड़ा सा मजा आपके फोन में वायरस लाकर आपको सजा दे सकता है।

इंटरनेट ब्राउज़िंग करते समय आपको सतर्क रहना चाहिए। जब भी आप कोई एप डाउनलोड करें तो केवल ट्रस्टेड गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। इसके अलावा अगर आप गाना सुनने के शौकीन हैं या फिर कोई वीडियो डाउनलोड करनी है तो केवल ऐसी वेब्साइट से ही डाउनलोड करें जो विश्वसनीय हो।

चलिए अब आपको बताते हैं कि आप एप्प की मदद से वायरस को कैसे दूर कर सकते हैं अपने फोन से। दोस्तों, इसके लिए मार्केट में बहुत सी ऐसी एप्स हैं जिनपर विश्वास किया जा सकता है और ये आपके फोन को पूरी तरह से वायरस फ्री कर देंगी। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करना होगा। इसका नाम है सिक्योरिटी मास्टर एंटीवायरस। इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एप्प को प्लेस्टोर से करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे 4.7 की रेटिंग मिली है जो कि बहुत कम एप्स को मिलती है। चलिए इसके फीचर के बारे में बात कर लेते हैं।

Read Also: फ़िल्मी दुनिया के अमीरजादे | Filmi Duniya

Best Free Antivirus For Android Smartphones

1. जंक फाइल (best free antivirus for android smartphones)

जब हम इस एप्प में मौजूद क्लीन जंक फाइल पर क्लिक करते हैं तो यह आपके फोन की सारी की सारी जंक फाइल्स को डिलीट कर देता है best free antivirus for android smartphones । ये ऐसी फाइल्स होती हैं जो कभी कबार ही यूज़ होती हैं। फिर ये जंक फाइल में बदल जाती है।

2. एंटीवायरस स्कैन

क्या आप भी अपने फोन में मौजूद वायरस से परेशान हो गए हैं? तो घबराइए मत। यह एप्प आपकी चिंता को दूर कर देगी। इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपके फोन में मौजूद सभी हिडन वायरस आपके सामने आ जाएंगे फिर आप इसे डिलीट बटन पर क्लिक करके हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं best free antivirus for android smartphones । 

3. सीपीयू कूलर

कई बार बहुत देर तक फोन यूज़ करने के कारण आपका फोन गर्म हो जाता है। ऐसा अगर आपके साथ भी हो रहा है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल करके उसे कूल कर सकते हैं। बस आपको सीपीयू कूलर पर क्लिक करना है और फिर रिलैक्स करना है। यह आपके फोन को कूल कर देगा।

4. फोन बूस्ट

दोस्तों, इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के हैंग होने की प्राॅबलम को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके फोन की स्पीड स्लो हो गई है तो भी आप इस फीचर को यूज़ कर सकते हैं जो काफी मददगार साबित होगी।

5. एप्प लाॅक

दोस्तों इस एप्प की मदद से आप न केवल अपने फोन का वायरस हटा best free antivirus for android smartphones सकते हैं। पर अपने मोबाइल की किसी भी दूसरी एप्प पर लाॅक भी लगा सकते हैं। इसमें लाॅक लगाने के दो तरीके हैं। पहला ये कि आप लाॅक के लिए कई डाॅट को मिलाकर कोई पैटर्न बना सकते हैं और उसे ड्राॅ करके ही आपकी एप्प ओपन हो पाएगी। या फिर आप कोई नम्बर भी सेट कर सकते हैं। उस नम्बर को डालने पर ही आपका एप्प खुलेगा।

Read Also: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का काम करगे ये उपाय

इसके अलावा आप अपना फोन रीसेट करके भी वायरस को टाटा-बाय-बाय कह सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में मौजूद फैक्ट्री डाटा डिलीट करना होगा। हालांकि इससे आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन अगर आप अपने डाटा का पहले से ही बैकअप बना लें तो आपका डाटा दोबारा रिट्रीव किया जा सकता है best free antivirus for android smartphones ।

 

Leave a comment