अब आएंगे पैसे ही पैसे, हमसे जानिये कैसे | How to Success

नमस्कार दोस्तों। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक और खास जानकारी। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप ऑफिस में आपको दिए गए काम को कैसे आसान बना सकते हैं। हम आपको टिप्स एंड ट्रिक्स How to Success  दे रहे हैं। बदले में आपसे बस इतना अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करिए ताकि हम और भी जानकारी आप तक पहुंचा सकें और आपकी लाइफ आसान बना सकें।

फ्रेंड्स, आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो अपने काम के प्रेशर की वजह से टेंशन में होंगे। आप सोच रहे होंगे कि जो काम या जो टार्गेट आपके बाॅस ने आपको दिया है उसे आप पूरा कैसे कर पाएंगे।पूरा नहीं किया तो या तो बाॅस की डांट खाने को मिलेगी या फिर नौकरी से निकाल दिए जाएंगे। हम जो उपाय आपको बताने वाले हैं उन्हें जानकर आपके ऑफिस से मिलने वाला काम आपको आसान लगने लगेगा। चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, सबसे पहले आपको अपना काम आसान बनाने के लिए जो टेकनीक अपनानी है वो ये How to Success है कि आपको अपने बाॅस के द्वारा दिए गए सभी कामों की एक लिस्ट तैयार कर लेनी है। इसके बाद आप उस लिस्ट में से यह डिसाइड करें कि इन कामों में से सबसे जरूरी काम कौन सा है। फिर उन कामों को एक और लिस्ट पर नोट करें।

How to Success

आप अगर अपने काम को प्रायौरिटी के तौर पर करेंगे तो आपका काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इसके साथ ही आपका स्ट्रेस भी थोड़ा कम हो जाएगा।

अब बारी है अगले टेकनीक की। जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज कल ई-मेल के जरिए कोई भी संदेश भेजना आसान हो गया है। हालांकि इन ई-मेल्स को मैनेज करने में आपके पसीने छूटना लाज़मी है और आपका बहुत सारा समय खर्च होता है। How to Success अगर आपके बाॅस ने आपको ई-मेल से किए जाने वाला कोई काम दिया है तो आप सबसे पहले तो उन मेल्स का रिप्लाई कीजिए जो जरूरी हों।फिर आप थोड़ा सा टाइम निकालकर इस बात पर भी ध्यान दीजिए कि आपके इन बाॅक्स या स्पैम में कितनी ऐसी मेल्स हैं जो कि इंपाॅर्टेंट नहीं हैं। उन सभी को आप तुरंत डिलीट कर दीजिए। क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इन बाॅक्स फुल होने के कारण आपकी आने वाली मेल्स जो आपके काम के लिए जरूरी हो सकती हैं वो नहीं आ पाएंगी और आपको बाॅस से डांट सुनने को मिलेगी।

हम लोगों की एक आदत बहुत गलत होती है कि हम हमेशा ऑफिस को कोई जेल जैसा How to Success समझते हैं। बस यही मना रहे होते हैं भगवान से कि कब जल्दी से पांच बजें और कब हम इस जेल से घर की ओर या मौज मस्ती करने के लिए भागें।
ये एटीट्यूड बहुत गलत है। घर जल्दी जाने के चक्कर में हम ओवर प्लैनिंग कर लेते हैं जो हमारे लिए मुसीबत बन जाता है। जब भी हम काम करें तो एक बार में एक काम को ही खत्म करें न कि कई सारे काम एक साथ लेकर बैठ जाएं। वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी दो नांव पर एक साथ पैर रखने वाला हमेशा डूब जाता है। इसी तरह अगर आप भी कई सारे काम को एक साथ करने लगेंगे तो सब काम बिगड़ जाएगा।

Read Also: ऐसे बढ़ाएं नेचर की स्ट्रेंथ | Strength of Nature

कोई काम ढंग से हो ही नहीं पाएगा। फिर आप पर यही कहावत फिट बैठेगी

‘‘एक साधे सब सधे, सब साधे सब जाय’’।

बार-बार काम के प्रेशर के चलते बाॅस से मीटिंग करने से बचें। एक ही मीटिंग में इस बात को समझ लें कि काम करना कैसे है।

फ्रेंड्स अगर आप ऑफिस में काम करते समय शाॅटकट को अपनाएंगे तो इससे आपका काम आसान हो जाएगा। इसका एक अच्छा एक्जाम्पल है आटोमेटिक रिस्पाॅन्स मेसेज। आप अपने मोबाइल में इसे ओन कर लें।
इससे एक तो आपका समय बचेगा दूसरा ये कि आपको जो व्यक्ति फोन कर रहा है उसको आपका जवाब भी मिल जाता है। एक और तरीका है जो आपका काम आसान बना सकता है और वो है न कहने की आदत डालना।

अकसर होता यह है कि चाहे आप किसी भी फील्ड में जाॅब कर रहे हों, ऐसा जरूरी नहीं है कि उस फील्ड का हर काम जो आपके बाॅस आपको करने के लिए कह दें वो आपको आता ही हो। How to Success आपको ना कहने की आदत डालनी होगी। आप ऐसे काम को करने की हामी अपने बाॅस के आगे न भरें जो आपको आता न हो या फिर जिस काम को करने के लिए आपको अपनी क्षमता से अधिक मेहनत करनी पड़े।
आप केवल उन्हीं कामों को करने के लिए हां कहें जिन्हें आपको अपनी कैपेसिटी से ज्यादा काम न करना पड़े। काम इतना इंपाॅर्टेंट हो सकता है लेकिन आपकी सेहत उससे भी ज्यादा इंपाॅर्टेंट है। ऐसे काम को करने के लिए साफ मना कर दें जो आप समय पर पूरा न कर सकें या उसमें अपना हंडरेड परसेंट न दे सकें।

अगर आप अपनी कैपेसिटी के अनुसार किसी काम को चुनेंगे तो आप उस काम को समय पर पूरा कर सकेंगे और साथ ही उसमें परफैक्शन भी दे सकेंगे। आपने अकसर देखा होगा कि आपके बाॅस अचानक ही आपको मीटिंग के लिए बुला लेते हैं।
ऐस में अगर आप बिना तैयारी के मीटिंग अटेंड करने गए तो आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। मीटिंग में जाने से पहले इस बात का पता जरूर लगा लें कि मीटिंग का टाॅपिक क्या है और आपको उस टाॅपिक पर बात करने में हिचक नहीं होगी।
हमारा व्यवहार ही इस बात की पुष्टि करता है कि सामने वाला हमारे बारे में क्या सोचे। अगर हम अपने काम में बिजी हैं तो हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके बगल में जो इम्प्लाॅई बैछा है उसे आपकी वजह से बिलकुल भी डिस्टर्बेंस न हो।

जो लोग बहुत ऊंची आवाज में दूसरों से बात करते हैं और अपने सीनियर होने का रौब दिखाते हैं उन्हें ऑफिस ही नहीं कहीं भी पसंद नहीं किया How to Success जाता है। आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आप जिस काम को करें, स्ट्रेस फ्री होकर करें।
इससे आपका काम आसान बन जाएगा। अगर आप कम्प्यूटर या लैपटाॅप पर काम कर रहे हैं तो आप उसमें हर काम के लिए एक फोल्डर बना लें। हो सके तो सारी डाॅक्यूमेंट की फाइलों को एक ही फोल्डर में न डालें या फिर डेस्कटाॅप पर अपनी फाइलों को न फैलाएं।

Read Also: वन संरक्षण के बेहतरीन तरीके | Forest in Hindi

कम्प्यूटर या लैपटाॅप की हर चीज़ आपको ओर्गनइज मैनर में ही रखनी चाहिए। इससे आपका काम आसान हो जाएगा। लास्ट बट नाॅट द लीस्ट How to Success । आपको काम करते समय बिलकुल भी आलस नहीं करना है। अगर आपने अपने काम के प्रति लापरवाही दिखाई तो आपको नौकरी से निकाला भी जा सकता है।

उम्मीद है आपको हमारी दी हुई टिप्स पसंद आई होंगी और आप इन्हें अपना कर ऑफिस में अपने काम को आसान बना पाएंगे। फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। बने रहिए ग्लोबल केयर के साथ।

Leave a comment